Tuesday, December 11, 2018

10/12/2018 | रजिस्ट्रार के सम्मुख सुनवाई

आज रजिस्ट्रार के सम्मुख हमारी सुनवाई थी| श्री मान मृगांक प्रभाकर ने हमारी तरफ से उपस्थिति दी| इससे पूर्व 12 नवंबर, 2018 की सुनवाई में पीठ ने सामजिक न्याय और अधिकारिकता मंत्रालय के द्वारा यूनियन ऑफ़ इंडिया एवं चीफ कमिश्नर फॉर पर्सन्स विथ डिसैबिलिटीज को एक नोटिस जारी किया था| नोटिस की सर्विस को पूरा पाया गया तथा इन दोनों संस्थाओं की तरफ से किसी ने भी अपनी हाज़री नहीं दी|

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

15/2/2019 | तीसरी सुनवाई

15 फरवरी को कोर्ट के समक्ष तीसरी सुनवाई हुई| सरकार की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल माधवी देवान प्रस्तुत थी| उन्होंने कहा कि विभागीय दिशा-निर...