Monday, November 12, 2018

12/11/2018 | पहली सुनवाई

आज सुप्रीम कोर्ट के समक्ष हमारी पहली सुनवाई थी|

जस्टिस श्री मान डी वाई चंद्रचूड़ एवं जस्टिस श्री मान अजय रस्तोगी की पीठ इस याचिका पर सुनवाई कर रही है| आज सीनियर एडवोकेट श्री मान आनंद ग्रोवर ने याचिका को पीठ के समक्ष रखा| श्री मान ग्रोवर के अलावा श्री मान अनास तनवीर एवं श्री मान मृगांक प्रभाकर भी इस याचिका पर हमारा प्रतिनिधित्व कर रहे हैं|

आज पीठ ने कहा कि सरकार को मूल दस्तावेज (लिस्ट ऑफ़ आइडेंटिफिकेशन ऑफ़ जॉब्स) को फिर से देखने की जरुरत है| पीठ ने सामाजिक न्याय और अधिकारिकता मंत्रालय के द्वारा यूनियन ऑफ़ इंडिया एवं चीफ कमिश्नर फॉर पर्सन्स विथ डिसैबिलिटीज को एक नोटिस जारी किया जिसका जवाब इन दोनों संस्थाओं को तीन सप्ताह के अंदर देना होगा|

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

15/2/2019 | तीसरी सुनवाई

15 फरवरी को कोर्ट के समक्ष तीसरी सुनवाई हुई| सरकार की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल माधवी देवान प्रस्तुत थी| उन्होंने कहा कि विभागीय दिशा-निर...